Site icon News Times Adda

Virat-Anushka 2nd Baby Akaay: विराट कोहली के घर फिर से गूंजी किलकारियाँ, पत्नी अनुष्का ने दिया बेटे को जन्म

Virat-Anushka 2nd Baby Akaay

Virat-Anushka 2nd Baby Akaay: विराट कोहली के घर फिर से गूंजी किलकारियाँ, पत्नी अनुष्का ने दिया बेटे को जन्म

Virat-Anushka 2nd Baby Akaay: विराट कोहली दोबारा पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है. पूर्व कप्तान ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी. उन्होंने अपने बेटे का नाम “अकाय” रखा है।

Virat-Anushka 2nd Baby Akaay:विस्तार से

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के घर किलकारी फिर से गूंजी है। उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है. किंग कोहली दोबारा पिता बन गए हैं। पूर्व कप्तान ने मंगलवार को अपने सोशल नेटवर्क पर इसकी घोषणा की. बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया कि उनकी पत्नी ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम ‘अकाय’ रखा है|

विराट ने पोस्ट में लिखा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने 15 फरवरी को अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया। हम अपने जीवन के इस अद्भुत समय के दौरान आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप लोग हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।” पूर्व भारतीय कप्तान की इस पोस्ट पर बधाईयों का जमाव लगा हुआ है। क्रिकेट वर्ल्ड के कई दिग्गजों ने कमेंट्स कर उन्हें शुभकामनाएं दिया है।

Virat-Anushka 2nd Baby Akaay:विराट द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी

Virat-Anushka 2nd Baby Akaay:2017 में विवाह के बंधन में बंधे थे विराट-अनुष्का

विराट कोहली ने 2017 में अनुष्का शर्मा से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने लंबे समय तक डेट किया। 2021 में, जोड़े ने एक खूबसूरत बेटी का स्वागत किया। विराट और अनुष्का की बेटी का नाम वामिका है। विराट फिलहाल भारत-इंग्लैंड सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से यह सीरीज छोड़ दी। इस दिग्गज बल्लेबाज ने भारत के लिए 113 टेस्ट, 292 वनडे और 117 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस बीच उन्होंने क्रमश: 8848, 13848 और 4037 रन बनाये.

और अधिक जानें….

For More:

Kuch Khattaa Ho Jaay Review: एक गायक का फिल्म में अभिनेता का रोल होना इतना मधुर नहीं ,तो चलो कुछ खट्टा हो ही जाए।

Devara Movie:जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ की रिलीज डेट में बड़ा बदलाव, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी मूवी

Operation Valentine Trailer Out: वरुण-मानुषी की ऑपरेशन वैलेंटाइन का ट्रेलर हुआ रिलीज ,फिल्म देशभक्ति की भावनाओं से है भरपूर

Exit mobile version