Site icon News Times Adda

Kia Sonet Facelift इस दिन होगी लॉन्च, ADAS तकनीकी के साथ

Kia Sonet Facelift

Kia Sonet Facelift:Kia Sonet Facelift इस दिन होगी लॉन्च, ADAS तकनीकी के साथ

Kia Sonet Facelift Teaser: किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन सोने की पहली टीचर को जारी कर दिया है। किया सोनेट सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर आने वाली एक बेहतरीन एसयूवी है, जिसमें की बेहतरीन लग्जरी फीचर्स देखने को मिलता है। किआ मोटर्स ने आधिकारिक लॉन्चिंग Sonet Facelift को 14 दिसम्बर को लॉन्च करने वाली है। वर्तमान में इस सेगमेंट के अंदर टाटा नेक्शन और मारुति सुजुकी ब्रेजा का बोल वाला है।

Kia Sonet Facelift:New Teaser

सामने आई टीचर में हम नई जनरेशन सोनेट नई हेडलाइट यूनिट के साथ और कई बेहतरीन बदलाव को देख सकते हैं। इसके अलावा इस नहीं एलइडी डीआरएल डिजाइन के साथ तीन तरफ के फ्रेम और नई बंपर के साथ एक नया दिया गया सिल्वर स्किड प्लेट मिलता है। इसके अलावा टीचर छवि में इसके इंटीरियर के बारे में भी जानकारी दी गई है, इसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं।

बाहरी बदलाव में इसे सामने की तरफ नया फ्रंट प्रोफाइल और नया डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलने वाला है। इसके पीछे की तरफ भी हमें नया कनेक्टेड एलइडी टेल लाइट यूनिट के साथ नया बंपर और सिल्वर स्पीड प्लेट देखने को मिलेगा।

 

Kia Sonet Facelift:Cabin

अंदर केबिन में नया डिजाइन किया गया सेंट्रल कंट्रोल के साथ डैशबोर्ड लेआउट और नई प्रीमियम लेदर सीट सामने आई टीचर से पता चलता है। इसके अलावा और कई स्थानों पर हमें सॉफ्ट टच की सुविधा और नया डिजाइन किया गया AC इवेंट मिलने वाला है।

Kia Sonet Facelift:Features

सुविधाओं में इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलने वाला है। अन्य सुविधाओं में इसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, और बॉस का प्रीमियम साउंड सिस्टम देखने को मिलता है।

Feature Details
Unveiling Date 14 December, 2023
Exterior Updates Revised front fascia, slimmer grille, inverted L-shaped LED DRLs, new LED headlamps, bumper-mounted LED fog lamps, silver faux skid plate
Interior Features Large infotainment screen, revised HVAC panel, aircon vents, auto-dimming IRVM, Bose-sourced music system, semi-digital instrument cluster, automatic climate control, wireless charger, ambient lighting, all-black interior theme
Engine Options 1.2-litre NA petrol, 1.0-litre turbo-petrol, 1.5-litre diesel
Competition Tata Nexon, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza, Renault Kiger, Nissan Magnite
Color Option Shown Red

Kia Sonet Facelift:Safety features

नई जनरेशन किआ सोनेट को हुंडई वेन्यू के ही समान लेवल 1 ADAS तकनीकी के साथ पेश किया जाएगा। ADAS तकनीकी के अंदर आपको फीचर्स के तौर पर आगे और पीछे टकराव से बचाव, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, अपना लाइन में वापस लाना, लाइन में बनाए रखना और हाई बीम एसिस्ट मिलता है। अन्य सुरक्षा सुविधा में इसे सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा मिलने वाला है।

Kia Sonet Facelift:Engine

बोनट के नीचे से सामान इंजन विकल्प के साथ संचालित किया जाने वाला है। वर्तमान में किआ सोनेट को तीन इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाता है, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।

Kia Sonet Facelift Price in India

आगामी किआ सोनेट की कीमत भारतीय बाजार में वर्तमान मॉडल की कीमत से प्रीमियम होने वाली है। वर्तमान में इसकी कीमत 7.80 लाख रुपए से 14.90 लाख रुपए एक्स शोरूम है।

Kia Sonet Facelift Rivals

लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Tata Nexon facelift, Hyundai Venue, Renault Kiger, Nissan Magnite, Maruti Suzuki Brezza के साथ होता है।

Exit mobile version