India vs Australia under 19 final

India vs Australia under 19 final:अब कंगारुओं से हिसाब बराबर करने का आ गया है समय. आज युवा भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से लेगी बदला

India vs Australia under 19 final:अंडर-19 विश्व कप 2024 का फाइनल आज दो टीमों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। इस बीच, युवा टीम भारत 2023 विश्व कप में कंगारुओं से मिली हार का बदला लेना चाह रही है।

India vs Australia under 19 final:विस्तार

2024 अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मैच आज होगा। खिताबी मुकाबले में कंगारुओं का मुकाबला टीम इंडिया से होगा. ऐसे में युवा भारतीय टीम 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी. भारत दक्षिण अफ्रीका को हराकर और ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचा।

India vs Australia under 19 final:कंगारुओं से हिसाब चुकता करने का टाइम आ गया

आईसीसी टूर्नामेंट, फाइनल और भारत और ऑस्ट्रेलिया… पिछले साल में तीसरी बार हम दोनों देशों के बीच चैंपियनशिप की भिड़ंत देख रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप फाइनल भी पिछले साल की शुरुआत में खेला गया था। दोनों बार ऑस्ट्रेलिया जीता, लेकिन इस बार आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. आंकड़ों की मानें तो युवा भारतीय टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर कर लेगी.

कंगारू के साथ चीजों को सुलझाने का समय आ गया है। युवा भारतीय टीम के पास रोहित, शमी और कोहली से बदला लेने का पूरा मौका है. Under 19 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया अब तक अपराजित है। उसने अपने सभी मैचों में जोरदार जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में युवा भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका से जीत छीन ली.

India vs Australia under 19 final:फाइनल में इंडिया का पक्ष भारी

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहेंगे कि अंडर-19 विश्व कप के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया दो बार फाइनल में भिड़ चुके हैं। दोनों बार भारतीय टीम जीती. दोनों टीमों के बीच अब तीसरी बार अंडर-19 विश्व कप फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

India vs Australia under 19 final:छठवीं बार खिताब जीतना चाहेगी भारतीय टीम

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है। भारत ने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर-19 विश्व कप जीता। इसके अलावा भारत दो बार उपविजेता भी रहा है। इस बीच, भारतीय टीम आज अपना रिकॉर्ड छठा खिताब जीतने की उम्मीद कर रही होगी।

ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेना होगा गलत

चाहे सीनियर टीम हो या जूनियर, ऑस्ट्रेलिया को कम आंकना गलत होगा. पिछले साल 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम ने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली सीनियर टीम को हराकर भारतीयों का दिल तोड़ दिया था. अब अच्छा होगा अगर कप्तान उदय सहारन की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर खिताब जीत ले.

ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पाकिस्तान को बराबरी के खेल में हराकर फाइनल में पहुंचा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वेबगेन, सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन, तेज गेंदबाज टॉम स्ट्राकर और कैलम विडलर ने इस स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं।

और अधिक जानें…

For More:

Relience Consumer Candy: रिलायंस कंज्यूमर ने टॉफी बनाने वाली कंपनी ‘पान पसंद’ को खरीदा, इतनी रकम में हुई डील

Pearl Kapoor:कौन है भारत का यह अरबपति युवा? 9,800 करोड़ रुपये की कंपनी करी खड़ी महज तीन महीने में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *